बंद करे

जिले के बारे में

बालोद शहर तान्दुला नदी के तट पर बसा है, जो आधिकारिक रूप से 1 जनवरी 2012 से जिला मुख्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुका है। बालोद शहर की धमतरी तथा दूर्ग से दूरी 44 तथा 58 किलोमिटर है। जिला मुख्यालय बालोद तानदुला (आदमाबाद) डैम के समीप है, जो सूखा एवं तानदूला नदी पर 1912 में विक्सित किया गया था ।   बालोद शहर 20.73 डिग्री उत्तर एवं 80.2 डिग्री पूर्व पर स्थित है। बालोद शहर समूद्र तल की औसतन 324 मीटर (1063 फीट) उँचाई पर है । जिला बालोद का कुल रकबा 352700 हेकटर है ।और पढ़े 

Mr Indrajeet S Chandrawal - Alt
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल (आईएएस)